उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बोर्ड परीक्षाओं : नहीं मिली नकल तो कॉपियों में लिख डाली शायरी और मनोरंजक कहानियां - intermediate

ये उत्तर पुस्तिकाएं यूपी बोर्ड के तहत होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का हाल भी बयां कर रही हैं. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ाई में किस कदर कमी आ चुकी है. यही वजह है कि इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट में काफी गिरावट रहने की आशंका है.

नहीं चली नकल तो कॉपियों में लिख डाली शायरी

By

Published : Mar 16, 2019, 1:29 PM IST

जौनपुर: बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्याकंन में अध्यापकों को अजीबों-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. नकल विहीन परीक्षा का असर छात्रों की कॉपियों में देखने को मिल रहा है. छात्रों ने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए शेरो शायरी और मनोरंजक कहानियां तक लिख डाली हैं. इनके माध्यम से कॉपियों को भरने की कोशिश की है. वहीं बोर्ड परीक्षा में लिखी इन कहानियों और शेर-ओ-शायरी से परीक्षक अपना मनोरंजन कर रहे हैं.

इस तरह की भाषा भी कॉपियों में लिखी मिली है.सर प्लीज पास कर देना, एक नंबर की नकल नहीं हुई है.बहुत सख्ती थी सर, योगी जी बहुत सख्ती किए थे.पासिंग नंबर दे देना, जो लिखा हूं अपने से लिखा हूं. मैं आपका बच्चा हूं. कुछ तो दे देना सर जी, नहीं तो जान देना पड़ेगा सर. इसमें भी तमाम शाब्दिक अशुद्धियां हैं.

नहीं चली नकल तो कॉपियों में लिख डाली शायरी


यूपी बोर्ड की परीक्षा की समाप्ति पर और मूल्यांकन का कार्य पूरे प्रदेश में तेजी से चल रहा है. इस बार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी काफी पहले आ जाएगा. 22 मार्च तक मूल्यांकन का कार्य समाप्त होना है. वहीं जौनपुर में 6 मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन का काम चल रहा है. इस बार मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में नकल ना होने की पुष्टि भी हुई है तो वहीं ज्यादातर कॉपियों में छात्रों ने पास ना हो पाने की स्थिति में शिक्षकों का मनोरंजन के लिए शेरो शायरी और कहानियां तक लिख डाली है. इन कहानियों को पढ़कर मूल्यांकन कर रहे शिक्षक अपना मनोरंजन करने में जुटे हैं. शिक्षक का इन कहानी और शेरो शायरी से कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है बल्कि इसके बदले वह उन्हें जीरो नंबर दे रहे हैं.

नहीं चली नकल तो कॉपियों में लिख डाली शायरी

जौनपुर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी एवं प्रधानाचार्य जंग बहादुर सिंह ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. परीक्षा नकल विहीन होने के कारण छात्रों ने पास ना हो पाने की स्थिति में शेरो शायरी और कहानियां तक लिखी है, लेकिन इनका शिक्षक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है. केंद्र प्रभारी का कहना है कि नकल पर सख्ती के कारण इस बार इस तरह की काफी कॉपियां निकल रही है.नकल विहीन परीक्षा कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details