प्रयागराज:अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस लगातार बदमाशों पर कार्रवाई कर रही है. पूरे प्रदेश में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटनाएं आम हो गई है. इस बार प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में जमकर मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. जबकि एक मौके से भागने में कामयाब रहा.
प्रयागराज: पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच जमकर हुई मुठभेड़
बारा थाना क्षेत्र में हो रही आए दिन लूट व छिनैती की घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर रखा है. लिहाजा बारा पुलिस ने घटनाओं को रोकने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है. इसी क्रम में बारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर लुटेरों की घेराबंदी की. कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी.
फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली
मुठभेड़ को दौरान दो बदमाशों को पुलिस की गोली भी लगी है. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बतादें कि 15 दिन पूर्व घूरपुर थाना क्षेत्र में दबिश के दौरान बारा पुलिस पर बदमाशों द्वारा किए गए हमले में भी यही बदमाश शामिल थे.
जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली
- मामला बारा थाना क्षेत्र के सीध टिकट गांव के पास का है, जहां घेराबंदी के दौरान पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई.
- मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी, घायल बदमाशों के नाम सिमरन और उमेश बताए जा रहे हैं.
- पुलिस ने उनके एक साथी के गिरफ्तार भी किया गया है. जबकि चौथा साथी भागने में सफल रहा.
- पुलिस चौथे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है.