उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रामपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

रामपुर में शुक्रवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें 25 हजार का एक इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

रामपुर: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Mar 9, 2019, 10:48 AM IST

रामपुर: शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोलीलगी. पुलिस अधीक्षक को जैसे ही सूचना मिली वे भी फ़ौरन घटना स्थल पहुंचे और भागे निकले बदमाशों की कॉम्बिंग की.

रामपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़.

वहीं इस घटना के बारे में एसपी ने बताया कि रात्रि में वांछित और एनवीडब्लू का अभियान चलाया जा रहा था. थानाध्यक्ष कैमरी वांछितों की तलाश में निकले थे. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली पीलाखार नदी पर कुछ बदमाश हैं जो शराब पी रहे हैं और लूट की योजना बना रहे हैं. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. बदले में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश को गोली लगी है, बाकी भाग निकले.

घायल बदमाश बरेली का इनामी है. उस पर कई अपराधों में वांछित चल रहा था. जिले में जब से पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने चार्ज लिया है तभी से ज्यादातर बदमाशों ने सरेंडर कर दिया या शहर छोड़ कर भाग गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details