इटावा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में बिजली चोरी रोकने का काफी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका यह प्रयास सफल होता नजर नहीं आ रहा है. सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के गृह जनपद इटावा में अभी भी 80 प्रतिशत बिजली उपभोक्ता कटिया डालकर बिजली का उपभोग कर रहे हैं.
मुलायम के शहर में भी नहीं रुक पा रही कटिया डालकर बिजली चोरी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इटावा के ग्रामीण इलाकों में कटिया डालकर जमकर बिजली चोरी की जा रही है. बिजली विभाग ने बिजली उपभोक्ता को मीटर और कनेक्शन दोनों दिया है. फिर भी यहां के उपभोक्ता कटिया डालकर बिजली का उपभोग कर रहे है.
बिजली चोरी करने वाले कुछ दबंग लोग है, जो बिजली उपभोक्ता है. यह उपभोक्ता कनेक्शन मिलने के बाद भी कटिया डालकर बिजली का उपभोग कर रहे हैं. कई उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि कनेक्शन देने के नाम पर बिजली विभाग के कर्मी उनसे सुविधा शुल्क की मांग करते हैं.
- इटावा के ग्रामीण इलाकों में कटिया डालकर जमकर बिजली चोरी की जा रही है.
- बसरेहर ब्लॉक के कई गांवों में बिजली चोरी रोको अभियान बुरी तरह से फ्लॉप दिखा.
- इस ब्लॉक में विभाग ने बिजली उपभोक्ता को मीटर और कनेक्शन दोनों दिया है.
- फिर भी यहां के उपभोक्ता कटिया डालकर बिजली का उपभोग करते पाए गए.
- कई ऐसे उपभोक्ता भी मिले जिनके यहां विभाग ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली मीटर लगाए है.
- ग्रामीणों ने बताया कि यह बिजली मीटर सिर्फ शो पीस बने हुए है.
ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि:
बिजली विभाग के कर्मचारी ने मीटर तो लगा दिया है, लेकिन अब केबल डालकर मीटर को मैन लाइन से जोड़ने के लिए बिजली विभाग के कर्मी सुविधा शुल्क की डिमांड कर रहे है. इसी वजह से ग्रामीण उपभोक्ताओं के यहां मीटर लग जाने के बाद भी इनके यहां नियमानुसार बिजली नहीं पहुंच पाई हैं. इसलिए ऐसे उपभोक्ता भी कटिया डालकर बिजली का उपभोग कर रहे हैं. बिजली विभाग के आला अफसर कहते है कि अगर कनेक्शन देने के नाम पर यदि कोई भी विभाग का कर्मी सुविधा शुल्क की डिमांड करता है तो उसकी लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आला अफसर यह भी कहते हैं कि कटिया रोकने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है.