लखनऊ :राजधानी लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गतबुधवारकोडालीगंज पुल पर कश्मीरी युवक से मारपीट की घटना के सामने आने के बाद पीड़ित कश्मीरी युवक की मदद करते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने 20 हजार सहायता स्वरूप भेंट किए.
कश्मीरी युवक से हिंदू संगठन से जुड़े हुए कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसके बाद घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के बाद हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए युवक के साथ मारपीट करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कश्मीरी युवक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर लखनऊ में लोगों ने विरोध भी दर्ज कराया था और इस घटना को समाज विरोधी करार दिया था.