बरेली:जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए विकास भवन से 4 रथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रवाना किए. ये रथ शहर-शहर और गांव-गांव घूमकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे.
बरेली: मतदाता जागरुकता के लिए डीएम ने 4 रथों को किया रवाना - मतदाता जागरूकता रथ
लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला निर्वाचन आयोग कई तरह के अभियान चला रहा है. जिसके अंतर्गत बरेली के विकास भवन से 4 रथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाले गए.
जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने शनिवार विकास भवन से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सभी रथ मतदाताओं को मतदान के प्रति संदेश देंगे, ताकि वह अपने मत का प्रयोग सही तरीके से कर सकें और वोटिंग का प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सके.
यह सभी मतदाताओं को होर्डिंग और वॉइस मैसेज की सहायता से अपने मत का प्रयोग करने के लिए संदेश देंगे. ताकि जिन गांव और शहरों में पहले मतदान कम हुआ है, उनमें मतदान ज्यादा हो सके. बरेली जिले में 50 ऐसी जगह चिन्हित की गई हैं, जहां पर पहले मतदान का प्रतिशत बहुत कम था. ये चारों रथ सभी ब्लॉकों में जाकर 324 बूथों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करेंगे.