उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मथुरा : गेहूं खरीद केंद्र पर लापरवाही को लेकर डीएम  ने उठाया यह कदम - यूपी न्यूज

जिले में गेहूं क्रय केंद्र पर हो रही लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने एजेंसी प्रबंधकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. बता दें कि 83 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

जानकारी देते एडीएम सतीश चंद त्रिपाठी.

By

Published : Apr 30, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 6:00 PM IST

मथुरा : किसानों से गेहूं खरीद के लिए जिले में 83 केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर किसान अपना गेहूं बेच सकता है, लेकिन एजेंसी कर्मचारियों की लगातार लापरवाही के चलते किसान परेशान हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसानों का गेहूं समय पर खरीदा नहीं जा रहा. मामला संज्ञान में आते ही एजेंसी प्रबंधकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. बता दें कि जनपद में अब तक क्षमता से 6 गुना कम गेहूं खरीदा गया है.

जानकारी देते एडीएम सतीश चंद त्रिपाठी.
  • जिले में गेहूं खरीद के लिए 83 केंद्र बनाए गए हैं.
  • पीसीएफ, यूपी एग्रो, एफपीसी सहित नौ एजेंसियां हैं जो किसानों का गेहूं खरीद रही हैं.
  • गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से समय पर गेहूं न खरीदने के चलते किसान परेशान हो रहा है.
  • मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी.
  • जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए एजेंसियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

गेहूं क्रय केंद्र पर कुछ समस्या आ रही थी, जिसके बाद क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया. समस्या का निस्तारण किया जा रहा है. ट्रकों से गेहूं उतारते समय कुछ मजदूर बदमाशी कर रहे थे, उन मजदूरों पर सख्त रवैया अपनाया गया है. जनपद में अब तक कुल 11000 मेट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है जो पिछले साल से 6 गुना कम है. गेहूं की फसल 20 दिन पीछे होने के कारण लक्ष्य अभी पूरा नहीं हो पाया, जल्द लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.

-एडीएम सतीश चंद त्रिपाठी

Last Updated : Apr 30, 2019, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details