मथुरा : किसानों से गेहूं खरीद के लिए जिले में 83 केंद्र बनाए गए हैं. यहां पर किसान अपना गेहूं बेच सकता है, लेकिन एजेंसी कर्मचारियों की लगातार लापरवाही के चलते किसान परेशान हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसानों का गेहूं समय पर खरीदा नहीं जा रहा. मामला संज्ञान में आते ही एजेंसी प्रबंधकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. बता दें कि जनपद में अब तक क्षमता से 6 गुना कम गेहूं खरीदा गया है.
- जिले में गेहूं खरीद के लिए 83 केंद्र बनाए गए हैं.
- पीसीएफ, यूपी एग्रो, एफपीसी सहित नौ एजेंसियां हैं जो किसानों का गेहूं खरीद रही हैं.
- गेहूं क्रय केंद्र पर किसानों से समय पर गेहूं न खरीदने के चलते किसान परेशान हो रहा है.
- मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी.
- जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए एजेंसियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है.