उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : सभी राजनीतिक दल चुनाव आदर्श आचार संहिता का सख्ती से करें पालन

राजधानी लखनऊ में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि चुनाव में राजनीतिक दलों का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

By

Published : Mar 12, 2019, 8:34 AM IST

लखनऊ : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन की तैयारियों और जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के सबंध में बैठक की. जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि आज की बैठक आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए की जा रही है, क्योंकि कल से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता को लागू कर दिया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि नामांकन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक चलेगी. उसके बाद 14 दिन का समया चुनाव प्रचार के लिएमिलेगाऔर 6 मई को मतदान होगा. 6 मई के मतदान के बाद 23 मई को काउंटिंग होनी है. इसके अनुसार पूरे जनपद की कैलेन्डर ऑफ एक्टिविटी बनाई जा रही है.

बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि इस दौरान जहां भी उन्हें सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी वो लोगों से सम्पर्क कर लेंगे. चाहे वह पोलिंग पर्सनल की ड्यूटी लगाना हो या वोटर लिस्ट से सम्बंधित कार्य हो, इन सब कार्यों में राजनीतिक दलों का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है. साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया कि वह अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों का चिह्नीकरण करके उन्हें सूची उपलब्ध करा दें.

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 1 लाख 39 हजार वोटरों के एपिक कार्डों की प्रिंटिंग चालू है. एक दो दिन के अंदर सभी एपिक कार्डों का वितरण कर दिया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोलिंग पार्टी की रवानगी स्मृति उपवन से होगी और सामान रमाबाई स्थल में जमा कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details