बलरामपुर:राप्ती नदी के कटान से जिले की आधी से अधिक आबादी हर वर्ष प्रभावित होती है. कटान को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ आने से पूर्व तटबंधों की मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. जिलाधिकारी, सदर विधायक व अन्य अधिकारी मिलकर तटबंधों का निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे बाढ़ खंड के अधिकारी तेजी से कार्य पूर्ण कर सकें. इससे जिले के लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाया जा सके.
जिले में बरसात शुरू होते ही राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. सदर विधायक पलटू राम और जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कोडरी घाट, सिसई घाट तथा बेल्हा तट बंध का निरीक्षण कर बाढ़ के दौरान नदी के कटान को रोकने व तटबंध की सुरक्षा का निर्देश बाढ़ खंड केे अधिशासी अभियंता को दिया. जिलाधिकारी ने भगवतपुर, महुआ धनी व बभनपुरवा बांधों का निरीक्षण किया. जिस पर कटान वाले स्थलों को चिन्हित कर पत्थर व बालू की बोरियों को तैयार रखने का निर्देश बाढ़ खंड के अभियंताओं को दिया गया है.