सुलतानपुर: दो पुलिसकर्मियों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों आपस में मारपीट करने लगे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनहीनता में डायल हंड्रेड के सिपाही को सस्पेंड कर दिया है. पूरे मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है.
- मामला चांदा थाना क्षेत्र में लखनऊ में तैनात एक सिपाही गाड़ी खड़ी करने को लेकर डायल हंड्रेड के सिपाही से भिड़ गया.
- दोनों में गाली गलौज होने लगी. इसी बीच दोनों हाथापाई पर उतर आए.
- थोड़ी देर में ही एक सिपाही ने दूसरी सिपाही की पिटाई की और उसके बाद डायल हंड्रेड के दोनों वर्दी धारी सिपाही एकता दर्शाते दूसरे सिपाही को पीटने लगे.
- जब दो वर्दी धारी भिड़े और एक दूसरे को पीटने लगे तो बाजार में उत्सुकता का माहौल हो गया.
- लोग अपना काम छोड़कर वर्दी धारियों की भिड़ंत और दबंगई देखने लगे. यह पूरे शाम चर्चा का विषय बना रहा है .
- पूरे प्रकरण को पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने गंभीरता से लिया है. एसपी के प्रकरण संज्ञान में लेने के बाद स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई.
- इस दौरान भीड़ में तमाशबीन में लोग वीडियो बनाते रहे और खाकी भिड़ती रही.