उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बैरिकेडिंग तोड़ कलेक्ट्रेट में घुसे किसान, जमकर हुआ हंगामा

सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. किसानों के इस आंदोलन को रोकने के लिए नुमाइश ग्राउंड पर भारी पुलिस फोर्स के साथ बैरिकेडिंग तक लगाया गया था. किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग पर ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ डाला और सामने खड़ी पुलिस को हटाकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और किसानों में नोक-झोंक के साथ जमकर धक्का-मुक्की भी हुई.

किसानों का प्रदर्शन

By

Published : May 27, 2019, 6:30 PM IST

बिजनौर: थाना कोतवाली देहात में कुछ दिनों पहले किसान का ट्रैक्टर थाने से चोरी हो गया था. ट्रैक्टर न मिलने पर किसानों के संगठनों ने अलग-अलग जगह पर धरना प्रदर्शन कर ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए पुलिस से कहा था.

थाने से ट्रैक्टर चोरी होने के बाद से नाराज थे किसान
  • पुलिस ने जल्दी ट्रैक्टर बरामद कराने की बात किसान दल के नेताओं से की थी.
  • ट्रैक्टर न मिलने से और पिछले साल का गन्ने का पेमेंट न होने से नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट को घेरने की बाद जिला प्रशासन से कही थी.
  • इसी को लेकर आज जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट ऑफिस की रोड पर पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर किसानों को रोकने की योजना बनाई थी.
  • लेकिन किसानों ने जिला प्रशासन की योजना को ध्वस्त करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.
  • किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे.
  • इस धरना प्रदर्शन को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत सिंह भी कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details