लखनऊ : राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को इलाज के नाम पर संक्रमण मिल रहा है. अस्पताल प्रशासन परिसर में स्वच्छता का दावा करता हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए बने रैन बसेरे में गंदगी के साथ-साथ पानी जमा हुआ है और उसमें लगे पंखे भी दम तोड़ रहे हैं. बेड की हालत भी जर्जर है. गंदगी के कारण मरीजों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. यह लापरवाही उस समय है, जब सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान चला कर जनता को जागरूक कर रही है.
- राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को इलाज के नाम पर संक्रमण मिल रहा है.
- अस्पताल प्रशासन परिसर में स्वच्छता के दावे करते हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
- भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए बने रैन बसेरे में गंदगी के साथ-साथ पानी जमा हुआ है और उसमें लगे पंखे भी दम तोड़ रहे हैं. बेड की हालत भी जर्जर है.
- गंदगी के कारण मरीजों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. यह लापरवाही उस समय है जब सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान चला कर जनता को जागरूक कर रही है.
- सरकार स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी न फैलाने के साथ-साथ मलेरिया सहित गंदगी से फैलने वाले संक्रमण से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बता रही है.