मथुरा: फागुन का महीना शुरू होते ही ब्रज में 40 दिनों तक होली के अलग-अलग रंग मंदिरों में देखने को मिलते हैं. मंदिरों में लठमार होली, फूलों की होली, गुलाल की होली और रंगों की होली दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु ब्रज में होली का आनंद लेते हैं. आज भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल के रमणरेती आश्रम में भव्य होली खेली गई. जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी होली का आनंद लिया.
40 दिनों तक चलेगी ब्रज में होली, देखिए मंदिरों में होली के अलग-अलग रंग - mathura news
होली के त्योहार में अभी काफी समय है लेकिन मथुरा में होली के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. गोकुल के रमणरेती आश्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भक्तों के साथ होली का आनंद लिया.
गोकुल के गुरु शरणानंद महाराज रमणरेती आश्रम में 4 दिवसीय होली महोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूलों की होली, लड्डू मार होली, गुलाल की होली लट्ठमार होली की अनोखी छटा देखने को मिली. दूर-दराज से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने रमणरेती आश्रम में जमकर होली खेली.
बता दें कि गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में कई दिनों पहले टेसू के फूल सुखाकर गुलाल और रंग बनाया जाता है और कई दिन पहले केसर के रंग का इस्तेमाल किया जाता है. आज कार्यक्रम के समापन पर ब्रज की होली का अलग ही आनंद देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने कहा कि हम कई महीने पहले ब्रज की होली के लिए कार्यक्रम बना लेते हैं और मथुरा की होली देखने के लिए हर साल यहां रमणरेती आश्रम में पहुंचते हैं.