उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हर हाल में बनेगा अयोध्या में राम मंदिर- केशव प्रसाद मौर्या - बाबरी मस्जिद

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने शुक्रवार को सुलतानपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जल्द ही राम मंदिर बनाने की घोषणा की है.

etv bharat

By

Published : Feb 1, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 6:04 PM IST

सुलतानपुर:उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने 8 सदस्य महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. स्टेडियम में केशव मौर्या के पहुंचते ही जय श्रीराम के नारों से पूरा पंत स्टेडियम गुंजायमान हो गया. मंच से डिप्टी सीएम ने किसी भी दशा में बाबरी मस्जिद की एक भी ईंट नहीं रखने का ऐलान किया.

हर हाल में बनेगा राम मंदिर: केशव प्रसाद मौर्य


उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य शुक्रवार की दोपहर जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलन किया और उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. यहां उन्होंने अयोध्या में बाबरी मस्जिद की एक भी ईंट किसी भी दशा में नहीं रखने की घोषणा की. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह हर हाल में राम मंदिर बनाया जाएगा.


इस प्रतियोगिता में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय समेत आठ जिलों से टीमें में महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने आई थी. शुभारंभ के दौरान उन्होंने हिंदुत्व एकता का आव्हान किया.

Last Updated : Feb 4, 2019, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details