बरेली : आंवला में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकसभा का नहीं देश का भाग्य लिखने का चुनाव है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक परिवार का राजकुमार पूरे परिवार को चुनाव में लेकर चल रहा है.
उन्होंने आंवला क्षेत्र में पिछली सरकारों पर विकास न करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि केंद्र की सरकार ने जो भी सुविधाएं आंवला को दी उसे तत्कालीन सपा सरकार ने जनता तक पहुंचने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याण के काम किये. यह चुनाव देश का भाग्य लिखने का काम करेगा. कांग्रेस, सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये इनकी बी टीम है और सपा-बसपा का गठबंधन मजबूरी का गठबंधन है. उन्होंने कहा मायावती जाति-धर्म के नाम पर वोट मांगती हैं, जबकि नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं.