उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस का लक्ष्य गरीबी मिटाना नहीं भ्रष्टाचार करना है- केशव प्रसाद मौर्य - ललितपुर

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विजय संकल्प सभा में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया. साथ ही कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य गरीबी हटाना नहीं है, भ्रष्टाचार को बढ़ाना है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Mar 26, 2019, 9:13 PM IST

ललितपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ललितपुर में आयोजित विजय संकल्प सभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया. पिछले पांच सालों में मोदी सरकार के किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए विपक्षी दलों पर हमला भी किया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौनी बाबा कहकर संबोधित किया.

केशव प्रसाद मौर्य ने विजय संकल्प सभा में किया कांग्रेस पर हमला.


भारतीय जनता पार्टी के सभी संसदीय क्षेत्रों में विजय संकल्प सभा का आयोजन हो रहा है. झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर फिर से कमल को खिलाने के लिए विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिस्सा लिया.


उपमुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी विपक्षी पार्टी गरीबी हटाओ का नारा दे रही हैं. जब देश मे प्रधानमंत्री इंद्रिरा गांधी थी, तब भी गरीबी हटाओ का नारा देती थी, राजीव गांधी की सरकार में भी गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता था और आजकल उनके सुपुत्र भी नारा देते है कि गरीबी हटाएंगे.


उन्होंने कहा कि 10 साल मनमोहन सिंह की अगुवाई में केंद्र सरकार बनी थी. तब उन दस सालों में गरीबी मिटा सकते थे. अब तक देश में कोई गरीब नहीं बचता, लेकिन कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य गरीबी मिटाना नहीं है, भ्रष्टाचार करना और करवाना हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details