ललितपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को ललितपुर में आयोजित विजय संकल्प सभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया. पिछले पांच सालों में मोदी सरकार के किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए विपक्षी दलों पर हमला भी किया. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौनी बाबा कहकर संबोधित किया.
भारतीय जनता पार्टी के सभी संसदीय क्षेत्रों में विजय संकल्प सभा का आयोजन हो रहा है. झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट पर फिर से कमल को खिलाने के लिए विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिस्सा लिया.