उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजली विभाग की लापरवाही से गई संविदा कर्मी की जान

विद्युत विभाग की लापरवाही से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई घटना हाईवे थाना क्षेत्र के राजनगर की है जहां 35 वर्षीय राजवीर को उन्हीं के विभाग के जेई और लाइनमैन यह कहकर कि शटडाउन ले लिया गया है. जैसे ही राजवीर खंबे के ऊपर चढ़ा वैसे ही राजवीर को करंट लग गया जिसके कारण राजवीर खंभे से नीचे आ गिरा, आनन फानन में राजवीर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई

मृतक

By

Published : Feb 4, 2019, 2:52 PM IST

मथुरा: बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की गई जान ,थाना हाईवे क्षेत्र में रविवार की देर शाम गांव बिर्जापुर के समीप राजनगर में 35 वर्षीय राजवीर बिजली सही करने के लिए खंबे पर चढ़ा लेकिन शटडाउन ना होने के कारण खंबे में करंट आ रहा था जैसे राजवीर ऊपर चढ़ा वैसे ही राजवीर को करंट लग गया, जिससे राजवीर खंबे से नीचे आ गिरा. जिसे देख कर जेई और लाइनमैन वहां से रफूचक्कर हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी ,मौके पर पहुंची पुलिस ने राजवीर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां राजवीर की उपचार के दौरान मौत हो गई.

मृतक के परिजन


हाईवे थाना क्षेत्र के राजनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब 35 वर्षीय विद्युत कर्मचारी राजवीर की खंबे पर बिजली सही करते वक्त करंट लगने से गिरकर मौत हो गई. राजवीर के साथ एक जेई और एक लाइन में साथ में गए थे जैसे ही राजवीर खंबे से नीचे गिरा वैसे ही जेई और लाइनमैन वहां से रफूचक्कर हो गए, विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मचारी की जान चली गई बिना शटडाउन लिए संविदा कर्मी को खंबे पर चढ़ा दिया जिससे संविदा कर्मी को करंट लगा और खंभे से गिरकर उसकी मौत हो गई.



ABOUT THE AUTHOR

...view details