बिजली विभाग की लापरवाही से गई संविदा कर्मी की जान
विद्युत विभाग की लापरवाही से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई घटना हाईवे थाना क्षेत्र के राजनगर की है जहां 35 वर्षीय राजवीर को उन्हीं के विभाग के जेई और लाइनमैन यह कहकर कि शटडाउन ले लिया गया है. जैसे ही राजवीर खंबे के ऊपर चढ़ा वैसे ही राजवीर को करंट लग गया जिसके कारण राजवीर खंभे से नीचे आ गिरा, आनन फानन में राजवीर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई
मथुरा: बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मी की गई जान ,थाना हाईवे क्षेत्र में रविवार की देर शाम गांव बिर्जापुर के समीप राजनगर में 35 वर्षीय राजवीर बिजली सही करने के लिए खंबे पर चढ़ा लेकिन शटडाउन ना होने के कारण खंबे में करंट आ रहा था जैसे राजवीर ऊपर चढ़ा वैसे ही राजवीर को करंट लग गया, जिससे राजवीर खंबे से नीचे आ गिरा. जिसे देख कर जेई और लाइनमैन वहां से रफूचक्कर हो गए आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी ,मौके पर पहुंची पुलिस ने राजवीर को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां राजवीर की उपचार के दौरान मौत हो गई.
हाईवे थाना क्षेत्र के राजनगर में उस समय हड़कंप मच गया जब 35 वर्षीय विद्युत कर्मचारी राजवीर की खंबे पर बिजली सही करते वक्त करंट लगने से गिरकर मौत हो गई. राजवीर के साथ एक जेई और एक लाइन में साथ में गए थे जैसे ही राजवीर खंबे से नीचे गिरा वैसे ही जेई और लाइनमैन वहां से रफूचक्कर हो गए, विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदा कर्मचारी की जान चली गई बिना शटडाउन लिए संविदा कर्मी को खंबे पर चढ़ा दिया जिससे संविदा कर्मी को करंट लगा और खंभे से गिरकर उसकी मौत हो गई.