उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजनौर : युवक का शव नहर में मिला, पिता ने जताई हत्या की आशंका - bijnor news

बिजनौर के थाना किरतपुर क्षेत्र के भेरकी नहर में एक युवक का शव मिला. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी देते मृतक के पिता

By

Published : Apr 23, 2019, 5:07 PM IST

बिजनौर : थाना किरतपुर क्षेत्र के भेरकी नहर में मंगलवार को युवक का शव मिला. शव को देख वहां के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर नहर से निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

नहर में मिला लापता युवक का शव.
  • भेरकी नहर में मिला युवक का शव.
  • स्थानीय लोगों ने फोन पर पुलिस को दी सूचना.
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकलवाया.

  • पिता ने हत्या की जताई आशंका.
  • शरीर पर गोली और चाकू के कई निशान.
  • लड़के के पिता मनोज कुमार ने 20 अप्रैल को गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई थी दर्ज.

19 से लापता था लड़का
नजीबाबाद थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार का लड़का 19 तारीख से घर से लापता था. जब वह 19 तारीख को देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की. पिता मनोज कुमार ने 20 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी नजीबाबाद थाने में दर्ज कराई थी. मंगलवार जब किरतपुर थाना क्षेत्र के लोग काम से जा रहे थे, तो उन्हें एक युवक का शव भरेकी नहर में दिखा. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details