बस्ती: जनपद में दिनदहाड़े एक वकील की हत्या के बाद कानून व्यवस्था का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है. इस हत्याकांड के बाद पुलिस और सरकार दोनों विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष अपराधियों को संरक्षण दे रहा है, जिससे बेखौफ होकर वो अपराध को अंजाम दे रहे हैं.
बस्ती : सत्ता के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे अपराधी, कानून व्यवस्था ध्वस्त - murder in basti
बस्ती के कचहरी परिसर में एक वकील की दिनदहाड़े हत्या के बाद सनसनी फैल गई. एसपी और डीएम कार्यालय के बगल में दिनदहाड़े वकील को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
स्थानीय सपा नेता.
सपा नेता महेंद्र यादव ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है. पूरे प्रदेश में भय और खौफ का माहौल है. उन्होंने कहा कि एसपी और डीएम कार्यालय के बगल में दिनदहाड़े कचहरी में वकील को गोली मारकर अपराधी फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी. सवाल ये उठता है बस्ती की ये चौकस पुलिस आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी?
उन्होंने कहा कि सीएम योगी कहते हैं कि अपराधियों को ठोक देंगे, लेकिन यहां तो अपराधी खुलेआम जनता को ठोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है चारों तरफ अराजकता का माहौल है.