लखनऊ: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना संक्रमण के 251 नए मामले आए हैं. वहीं, 561 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिले में 46 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया. अब तक 16,77,611 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 4,569 एक्टिव मामले हैं. इनमें 2.774 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत है. प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,11,849 घरों के 17.21,75,021 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है.
अगस्त तक 7 करोड़ टीकाकरण का टारगेट
21 जून से 6 लाख प्रतिदिन टीकाकरण कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है. एक जुलाई से प्रतिदिन 10 लाख टीके लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे अगस्त तक 7 करोड़ टीकाकरण किया जा सके.
इतनी हुई सैंपलिंग
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए टेस्टिंग क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है. बीते एक दिन में कुल 2,63,789 सैंपल की जांच की गई है. शनिवार को जनपदों से 1 लाख 16 हजार 244 सैंपल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए थे. प्रदेश में अब तक कुल 5,52,64,433 सैंपल की जांच की गई है, जो सबसे अधिक है.
शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
प्रदेश में बीते 24 घंटों 4,41,497 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है. 2,15,50,317 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 40,22,263 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. अब तक कुल 2,55,72,580 डोजें लगाई गई हैं. कल 21 जून से वैक्सीनेशन को और गति प्रदान करने के लिए क्लस्टर मॉडल ऑफ वैक्सीनेशन का पायलट प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया जा रहा है. इसके तहत एक-तिहाई विकास खंडों में यह कार्यक्रम संचालित किया जाएगा.
ब्लैक फंगस के 8 नए मरीज
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में रविवार को बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस के8 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. वहीं, 6 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है. बिहार के नाममपुर निवासी 42 वर्षीय एक शख्स की रविवार को मौत हो गई. अभी तक ब्लैक फंगस के 429 मरीज भर्ती हुए हैं.