बलरामपुर: कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य महकमे ने विशेष पहल की है. इसके तहत अब संयुक्त जिला अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों की अस्पताल की पैथोलॉजी में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की जा रही है. प्राथमिक स्तर पर होने वाली जांच का लाभ अस्पताल में ऑपरेशन कराने वाले मरीज व संस्थागत प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती को दिया जा रहा है.
संयुक्त जिला चिकित्सालय की पैथोलॉजी में लगी विशेष मशीन करीब 1 घंटे में दो कोरोना के सैंपल टेस्ट करती है. 1 घंटे संचालित होने वाली पैथोलॉजी में प्रतिदिन 20 से 25 जांच की जा रही है. जिला स्तर पर शुरू हुई इस सेवा से न केवल स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी राहत दी है. बल्कि कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की भी त्वरित जांच होने से उन्हें भी राहत मिलती दिख रही है.
पीसीआर के माध्यम की जा रही है जांच
अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट डॉ. ए पी मिश्रा बताते हैं कि इस मशीन पर पीसीआर सिस्टम से जांच की जाती है, जिसकी रिपोर्ट कुछ ही घंटे में आ जाती है. इस सेवा का लाभ प्राथमिक स्तर पर ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीज, प्रसव कराने वाली महिलाएं को मिल रहा है. सांस लेने में तकलीफ व अति गंभीर श्रेणी के मरीजों को भी यह सुविधा दी जा रही है.