फर्रुखाबाद:अनलॉक-1 में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार को फर्रुखाबाद में पांच नए कोविड-19 संकमित मरीज मिलने की जानकारी सामने आई. एहतियातन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम एक संक्रमित मरीज को कोविड अस्पताल में भर्ती कराने के लिए उसे लेने घर पहुंची, जहां नशे में धुत कोरोना पॉजिटिव मरीज ने अस्पताल न जाने को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे करीब एक घंटे तक समझाने की कोशिश की जिसके बाद उसे जबरन अस्पताल ले जाया गया.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 12 घंटे गायब रहा संक्रमित मरीज
शहर के मोहल्ला गंगानगर कॉलोनी साकेत गली निवासी युवक भोलेपुर स्थित नर्सिंगहोम में कंपाउंडर है. अपनी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की भनक मिलते ही युवक सुबह ही घर से फरार हो गया. युवक के गायब होने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने युवक की पत्नी, बच्चों और माता-पिता सहित नौ लोगों को एंबुलेंस से क्वारंटीन सेंटर भेज दिया. देर रात संक्रमित युवक को मोहल्ले के बाहर मोटरसाइकिल पर देखा, तो उसे रोक कर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस युवक से अस्पताल में भर्ती होने की बात कही, तो वह नशे की हालत में गाली-गलौच कर हाई वोल्टेज ड्रामा करता रहा. यह देख पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए.
घटों चले ड्रामे के बीच कड़ी मशक्कत के बाद स्वास्थ्य कर्मी युवक को एंबुलेंस से अस्पताल ले गए. स्वास्थ्य विभाग और जिला जानने का प्रयास कर रहा है कि आखिर संक्रमित युवक 12 घंटे तक कहां गायब रहा. शराबी युवक अब तक कितने लोगों के संपर्क में आकर दूसरों की जान जोखिम में डाल चुका है.
72 घंटे के लिए बंद कराया अस्पताल
फतेहगढ़ के भोलपुर स्थित जिस नर्सिंग होम का कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसे शनिवार रात को अधिकारियों ने पहुंचकर 72 घंटे के लिए बंद करा दिया है. साथ ही अस्पताल के नौ कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. इस प्रकार से जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 95 हो गई है. अच्छी बात ये है कि इनमें से 45 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल अभी 48 कोविड-19 मरीज एक्टिव हैं.