उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, वीवीपैट का होगा उपयोग - जौनपुर न्यूज

प्रशासन ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके तहत प्रशासन ने मतदेय स्थल, अधिकारियों एवं संवेदनशील पोलिंग बूथ की सुरक्षा के लिए शासन को लिस्ट भेज देने का कार्य कर दिया है.

evm machine

By

Published : Feb 17, 2019, 12:04 AM IST

जौनपुर:लोकसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर प्रशासन गंभीर दिख रहा है. जिसके तहत प्रशासन ने मतदेय स्थल, अधिकारियों एवं संवेदनशील पोलिंग बूथ की सुरक्षा के लिए शासन को लिस्ट भेज देने का कार्य कर दिया है. दोनों लोकसभा सीटों के लिए चुनाव अधिकारी एवं मशीनों की संख्या, स्थान चयनित कर लिया गया है. चुनाव आयोग द्वारा घोषित तिथि के बाद अधिकारियों की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी जाएगी. जिसके लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इस बार चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ सभी मशीनों पर वीवीपैट इस्तेमाल किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू

भारतीय निवार्चन आयोग के निर्देश पर सोलहवीं लोकसभा चुनाव के लिए जनपद के सदर और मछली शहर सीट के प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. जिसके लिए ईवीएम मशीन, सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम और वोटरों को जागरूकता के लिए अभियान चलाये जा रहे है. एसडीएम सदर मंगलेश दुबे ने बताया कि चुनाव के तैयारियां हम दो भागों में करते हैं. एक चुनाव करवाना, दूसरा चुनाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना. जिससे सभी लोग चुनाव में अपनी सहभागिता बना सकें. चुनाव के लिए जो ईवीएम मशीनें लगाई जानी है उनकी जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

जगह-जगह इंटर कॉलेज विश्वविद्यालय में सब जगह जाकर जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं. चुनाव आयोग की मंशा के अनुसार हमारा तहसील प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. चुनाव के लिए जो बूथ संवेदनशील है. उसके लिए शासन को पत्र लिखकर सुरक्षा की बात की गई है. एडीएम आर.पी मिश्रा ने बताया कि जनपद के दोनों लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. दोनों विधान के लिए 3455 ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जाएगा. जिसमें वीवीपैट का भी प्रयोग किया जाएगा. चुनाव के लिए 355 मतदेय स्थल बनाए गए. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की डेट जैसे तय की जाएगी. वैसे ही सभी चुनाव कर्मियो की नियुक्त करके उन्हें ट्रेनिंग देने का कार्य किया जाएगा. चुनाव के लिए नोडल अधिकारियों का चयन कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details