बलरामपुर: लोकसभा चुनाव को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन
बलरामपुल जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को प्रशासन अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. वहीं सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के जरिए मतदान कराने की तैयारी है. सभी ईवीएम वीवीपैट मशीनों की प्राथमिक चेकिंग कर ली गई है. जिनसे सभी टेक्निकल खामियों को दूर कर दिया गया है.
लोकसभा चुनाव को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन.
बलरामपुर :जिले में चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही है. आने वाले दिनों में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव आयोग जैसे ही चुनाव तारीखों की घोषणा करेगा. तत्काल आचार संहिता का पालन होना शुरू हो जाएगा. जिले में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सारी व्यवस्थाएं को नए सिरे से चेक करके चुस्त-दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.
बलरामपुर जिले के 4 विधानसभा क्षेत्र में 15,43,033 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए करेंगे. सकुशल चुनाव संपन्न करवाने की तैयारियां जैसे जिला प्रशासन कर रहा है. वैसे ही राजनीतिक दलों भी कर रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से संसाधनों के साथ अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश में जुटे हुए हैं. गांवों से लेकर शहरों का लगातार दौरा किया जा रहा है और मतदाताओं को रिझाने का प्रयास जारी है.
जिला प्रशासन द्वारा चल रही चुनाव की तैयारियों पर बात करते हुए चुनाव के नोडल अधिकारी व एडीएम अरुण कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में 963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों के अंतर्गत 1846 बूथों का गठन किया गया है. इन सभी बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के जरिए मतदान कराने की तैयारी है. उन्होंने बताया कि चुनाव में लगने वाले 10500 कर्मचारियों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था तेजी से कर रहे हैं. अभी एक दिन पहले ही सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम किया गया है.
एडीएम शुक्ल बताया कि जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 1543033 मतदाताओं को उनके मत के महत्व के बारे में बताने के लिए भी जिला प्रशासन और चुनाव आयोग मिलकर तैयारियां कर रहे हैं. नुक्कड़-नाटक इत्यादि के अलावा अन्य संसाधनों के जरिए मतदाताओं को उनके मताधिकार के बल के बारे में बताया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव की तैयारियों को देखते हुए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है.