कानपुर: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां पर भगवान के लिए कूलर-पंखों की व्यवस्था की गई है. जी हां, सही सुना आपने कानपुर के घंटाघर स्थित गणेश मंदिर में भगवान गणेश को गर्मी से बचाने के लिए कूलर-पंखें लगवाए गए हैं. इतना ही नहीं गर्मी को देखते हुए गणेश भगवान के लिए हल्के कपड़े भी तैयार किए गए हैं, जिससे गणेश जी को गर्मी न लगे. बता दें कि इससे पहले कानपुर के ही शनिदेव मंदिर में शनि भगवान के लिए कूलर लगाए गए थे.
जानें पूरा मामला
उत्तर भारत में गर्मी ने अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इस भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. इस गर्मी से निजात के लिए लोग कूलर, एसी आदि का सहारा ले रहे हैं. वहीं इस भीषण गर्मी में भगवान के लिए भी कूलर-पंखों की व्यवस्था की गई है.
पहली बार किया गया ऐसा
कानपुर के घंटाघर के पास स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश को गर्मी न लगे इसके लिए खास इंतेजाम किए गए हैं. भगवान गणेश के लिए बाकायदा कूलर और पंखों की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं गणेश भगवान को पहनाए जाने वाले वस्त्रों को भी गर्मी को ध्यान में रखते हुए तैयार किय गया है, यानी गणेश जी को हल्के वस्त्र पहनाए जा रहे हैं.
कानपुर में भगवान के लिए पहले भी की गई हैं ऐसी व्यवस्थाएं
बता दें कि कानपुर में ऐसा पहली बार नहीं किया गया है, इससे पहले कानपुर के शनिदेव मंदिर में शनि भगवान के लिए कूलर लगाए गए थे, इसके अलावा कानपुर के ही जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ को गर्मी से बचाने के लिए पूर्णमासी के दिन ठंडे पानी से स्नान कराया जाता है.