लखनऊ: सोमवार को जन जागरण समिति के साथ कई उपभोक्ताओं ने बिजली उपकेंद्र पर जमकर हंगामा किया. साथ ही कार्यालय का काम भी रुकवा दिया. वहीं जब अधिकारियों ने आश्वासन दिया तो काम शुरू कराया गया. उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रदेश सरकार लगातार बिजली की दरों में वृद्धि कर रही है. इसी के विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं.
लखनऊ: बिजली विभाग कार्यालय पर उपभोक्ताओं का हंगामा, बंद कराया काम
बिजली दर में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ताओं ने राजधानी के राजाजीपुरम स्थित बिजली उपकेंद्र पर व्यापारी और उपभोक्ताओं ने हंगामा किया. नाराज उपभोक्ताओं ने वहां उपकेंद्र का काम भी रुकवा दिया.
बिजली विभाग कार्यालय पर उपभोक्ताओं का हंगामा.
दरअसल, बिजली विभाग ने विद्युत नियामक आयोग को बिजली दरों में वृद्धि करने के लिए प्रस्ताव भेजा है. इसी को लेकर उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है.
- राजधानी के राजाजीपुरम स्थित बिजली उपकेंद्र पर व्यापारी और उपभोक्ताओं ने हंगामा किया.
- बिजली दर में होने वाली बढ़ोतरी को देखते हुए उपभोक्ताओं ने यह हंगामा किया.
- उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर दर में वृद्धि हुई तो जनता सड़क पर उतरने के लिए तैयार रहेगी.
- इस मामले में उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है.
- उपभोक्ताओं ने कहा कि दरों में वृद्धि हुई तो बिजली विभाग के कार्यालय में होने वाले कामों को रुकवा दिया जाएगा.
कुछ उपभोक्ता बिजली दरों में होने वाली वृद्धि को लेकर ज्ञापन देने आए थे. विभाग के चेयरमैन तक उचित तरीके से ज्ञापन पहुंचा दिया जाएगा. उपभोक्ताओं ने बिजली दर में होने वाली बढ़ोतरी को लेकर बिजली उपकेंद्र पर हंगामा किया. साथ ही उपकेंद्र का काम भी रुकवा दिया.
-एसके सिंह, अधिशासी अभियंता