उन्नाव:बुधवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई. कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहले तो पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उसके बाद सभी कार्यकर्ता अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर पूरे दिन उपवास पर बैठे रहे और अपने प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग की.
कांग्रेस कार्यालय पर मनाई पुण्यतिथि
बता दें कि बीते दिन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था उसी के विरोध में बुधवार को उन्नाव के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पहले तो उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए उसके बाद पूरे दिन उपवास पर रहकर अनशन किया. साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि उनके प्रदेश अध्यक्ष को रिहा नहीं किया गया, तो वह आगे रणनीति तय कर क्रमिक अनशन जारी रखेंगे.
उन्नाव में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने रखा उपवास - death anniversary of nehru
उन्नाव जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देश के प्रथम पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई. साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में उपवास रखा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की गलत और दमनकारी नीतियों की आलोचना भी की.
इसे भी पढ़ें:यूपी में 34 नए कोरोना मरीज आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 6758
कार्यकर्ताओंं ने अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग
वहीं मीडिया से बात करते हुए जिले के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने बताया कि इस लोकतांत्रिक देश में प्रदेश की अलोकतांत्रिक सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष को गिरफ्तार करवाया है. साथ ही कहा कि हम लोगों ने उनकी रिहाई के लिए पूरे दिन उपवास में रहकर अनशन पर रहने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष को रिहा नहीं किया, तो वह आगे क्रमिक रूप से अनशन करेंगे.