उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर काली पट्टी बांधकर उपवास करेंगे कांग्रेसी

राजधानी लखनऊ में बुधवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनके योगदान को याद करेंगे. साथ ही अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में एक दिन का उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. साथ ही एक पत्र और काली पट्टी के साथ एक फोटो राज्यपाल को भेजेंगे.

lucknow protest news
congress worker fasting news

By

Published : May 27, 2020, 9:56 AM IST

लखनऊ: भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता उनके योगदान को याद करेंगे. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांधकर उपवास करेंगे. सोशल मीडिया पर अपने उपवास का प्रदर्शन करने के साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजेंगे.

कांग्रेस कार्यकर्ता ने पत्र जारी किया है.
पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथिउत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रशासन प्रभारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव की ओर से मंगलवार देर शाम एक पत्र सभी प्रदेश और जिला-नगर स्तर के पदाधिकारियों को जारी किया गया है. इस पत्र में कहा गया है कि कोविड-19 प्रभावित लोगों की मदद करने के साथ ही इस कार्य को और तेजी प्रदान करें. 27 मई को पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का स्मरण करते हुए भारत के नव निर्माण में उनके योगदान को याद करेंगे.

अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी का विरोध
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में गांधीवादी तरीके से एक दिन का उपवास रखकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. उपवास के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने माथे पर काली पट्टी बांधेंगे. प्रदर्शन वाले स्थान के पीछे और अपने हाथ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई का बैनर रखेंगे. इसका सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करेंगे और सभी जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में राज्यपाल को संबोधित एक पत्र अपनी काली पट्टी की फोटो के साथ जिलाधिकारी और राज्यपाल को मेल पर भेजेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details