शाहजहांपुरः लॉकडाउन में स्कूल बंद होने के बावजूद भी अभिभावकों पर फीस जमा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिसके खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने कॉन्वेंट स्कूलों पर लगाम कसने की मांग की.
शाहजहांपुरः कॉन्वेंट स्कूलों के खिलाफ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन - स्कूल फीस
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कॉन्वेंट स्कूल लगातार अभिभावकों पर तीन महीने की फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.
बुधवार को कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट बंदिता सिंह को कॉन्वेंट स्कूलों के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते दो माह तक सभी स्कूल और काम धंधे बन्द रहे. ऐसे में कॉन्वेंट स्कूल अभिभावकों पर अप्रैल, मई और जून माह की फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहे हैं. इस पर तत्काल रोक लगाकर तीन माह की फीस माफ की जाए.
हर साल बदला न जाए कोर्स
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि विद्यालयों में हर वर्ष कोर्स बदल दिया जाता है, जिससे गरीब वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. इसलिए हर साल कोर्स न बदला जाए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट से जिले में साप्ताहिक बाजार बंद के दिन को भी बदलने की मांग की. उनका कहना है कि रविवार को बाजार बंदी होने से व्यापारियों को बहुत नुकसान होता है, क्योंकि रविवार को सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय बंद होते हैं.