वाराणसी:जिले में एक एम्बुलेंस में एक महिला मरीज और उसके तीमारदार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. दरअसल एम्बुलेंस से आने वाले फरियादियों ने एसओ बड़ागांव पर लापरवाही का आरोप लगाया और उचित करवाई की मांग की है. इस दौरान एसएसपी कार्यालय में मौजूद महिला आरक्षी गीता देवी ने पीड़ित की बातें सुनकर फोन पर सीओ बड़ागांव से बात की. इसके बाद उन्होंने पीड़ित को हॉस्पिटल भेजा.
वाराणसी: घायल महिला को एम्बुलेंस से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय लेकर पहुंचा फरियादी - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक फरियादी एम्बुलेंस से एक घायल महिला को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. फरियाद सुनकर एसएसपी कार्यालय में मौजूद महिला आरक्षी गीता देवी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला को अस्पताल भेजा.
बीते शनिवार को बड़ागांव थाने पर समाधान दिवस का आयोजन हुआ था. इस दौरान आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने कृष्ण कुमार यादव ग्राम खरावण (उज्जैनियापुर) के ज़मीन विवाद का त्वरित निर्देश देते हुए निपटारा किया था. आईजी के आदेश पर लेखपाल और कानूनगो ने मौके पर पहुंचकर कृष्ण कुमार को कब्ज़ा भी दिलाया था. कृष्ण कुमार का आरोप है कि जमीन पर कब्ज़ा मिलने के बाद उसी रात अवैध कब्ज़ा किए हुए लोगों ने घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट की. मारपीट के बाद महिलाओं के मंगलसूत्र छीनकर आरोपी फरार हो गए. आरोप है कि इस सम्बन्ध में एसओ बड़ागांव हीलाहवाली कर रहे हैं.