प्रतापगढ़: मण्डलायुक्त और आईजी जोन प्रयागराज ने कोविड-19 अस्पताल ट्रॉमा सेंटर लालगंज और फैकल्टी क्वारंटाइन सेंटर डॉ. जयमंगल सिंह प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों की नियमित थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच के बारे में जानकारी ली. साथ ही होम क्वारंटाइन के दौरान प्रवासी श्रमिक को अपने घरों पर ही रहने के निर्देश दिए.
कोविड-19 अस्पताल ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण
कोरोना वायरस के दृष्टिगत जनपद में मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार और आईजी जोन प्रयागराज कबीन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड-19 अस्पताल ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अमित पाल शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी लालगंज और सदर, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे. ट्रॉमा सेंटर लालगंज के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और भर्ती मरीजों के भोजन की गुणवत्ता के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की. फिर निर्देशित किया कि ट्रॉमा सेन्टर लालगंज में भर्ती मरीजों, डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को भोजन गुणवत्तापूर्ण दिया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए.