उन्नाव: नगर पालिका परिषद कार्यालय में सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम रखा गया. इसमें 14 हिंदू-मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. इस सामूहिक विवाह में 10 हिंदू जोड़ों और 4 मुस्लिम जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधकर जिंदगी की नयी पारी शुरू की. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पहुंचकर सभी नवदंपतियों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया.
सामूहिक विवाह योजना में एकता की मिसाल देखने को मिली जब एक ही छत के नीचे 14 हिंदू-मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इसमें परिणय सूत्र में 10 हिंदू और 4 मुस्लिम जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. इस कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और मंत्रोच्चार के साथ की गई. रीति-रिवाज के अनुसार हिंदू जोड़ों के लिए पंडित जबकि मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न करवाने के लिए काजी को बुलाया गया था.