आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है, लेकिन आदत से मजबूर नेता आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनौती देने पहुंचे भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के रोड शो में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईं.
निरहुआ के रोड शो में जमकर उड़ी आचार संहिता की धज्जियां - आजमगढ़
सपा के गढ़ में अखिलेश यादव को चुनौती देने पहुंचे निरहुआ के रोड शो में जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई. वह प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे थे.
प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे दिनेश लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया. जिसके लिए भाजपा ने प्रशासन से रोड शो के लिए 10 गाड़ियों की परमिशन ली थी, लेकिन सैकड़ों गाड़ियों पर भाजपा का झंडा लगाकर कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए.
जिले में धारा 144 लागू है, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता और नेताओं ने इसका कोई पालन नहीं किया. वहीं इस पूरे मामले पर जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का कहना है कि पूर्व में सभी पार्टी के नेताओं को यह बता दिया गया था कि आचार संहिता लगी है और इसका पालन होना चाहिए. अगर इसका उल्लंघन किया गया है तो इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.