कानपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर का दौरा करेंगे. कानपुर महानगर में लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. कानपुर में संक्रमण के हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वहां जा रहे हैं. यहां पर वे इंटररिलेटेड कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण भी करेंगे. इसके साथ ही वे कानपुर के किसी गांव का भी औचक निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री 3 घंटे 35 मिनट तक शहर में रहेंगे.
सीएम योगी कल जाएंगे कानपुर, किसी गांव का करेंगे निरीक्षण - यूपी सीएम योगी
कल सीएम योगी कानपुर के दौरे पर जाएंगे. सीएम वहां पर कोरोना की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. साथ ही किसी गांव का निरीक्षण भी करेंगे. सीएम शाम तक लखनऊ वापस आ जाएंगे.
etv bharat
यह भी पढे़ें:कानपुर के बाद मेरठ में अस्पताल की मनमानी, मरीज को मौत के बाद भी वेंटिलेटर पर रखा
सीएम योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा
- दोपहर 2:05 पर कानपुर पहुंचेंगे सीएम.
- दोपहर 2:55 पर पहुंचेंगे इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर.
- 3:15 पर केडीए सभागार पहुंचेंगे मुख्यमंत्री.
- केडीए सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग करेंगे बैठक.
- कानपुर मंडल के जिलाधिकारी व अधिकारी वीसी के जरिए जुड़ेंगे.
- 4:20 पर मीडिया ब्रीफिंग करेंगे सीएम.
- 4: 50 से 5:25 तक करेंगे किसी गांव का भ्रमण.
- 5:40 पर कानपुर से लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान.