उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीएम योगी ने प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन, पाठ्यक्रमों में दिया जाएगा मुफ्त व्यावसायिक प्रशिक्षण

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीआईसीआई एकेडमी के पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत चलने वाले सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर के माध्यम से इलेक्ट्रिकल एंड होम एप्लायंसेज रिपेयर और सेलिंग स्किल्स के दो पाठ्यक्रमों में मुफ्त व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

cm yogi

By

Published : Mar 4, 2019, 11:10 PM IST

गोरखपुर:आईसीआईसीआई एकेडमी उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत सेंटर का संचालन कर रहा है. सेंटर पर इलेक्ट्रिकल एंड होम एप्लायंसेज रिपेयर और सेलिंग स्किल्स के दो पाठ्यक्रमों में मुफ्त व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केंद्र का आज उद्घाटन किया.

इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि स्किल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए बहुत सहयोग रहा है. गोरखपुर और प्रदेश में स्किल अकादमी का खुलना बेहद महत्वपूर्ण है. इससे हमारे नौजवानों के हुनर को बेहतर मंच और दिशा मिल सकता है. आज शिवरात्रि का पावन पर्व है और पूरे देश में प्रत्येक धर्मावलंबी अपनी श्रद्धा को प्रकट कर रहे हैं.

प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

48 दिनों से चल रहा कुंभ यूपी स्किल का पार्ट है. इतने बड़े आयोजन को संपन्न करके उस परसेप्शन को बदला है कि क्या यूपी ये कर पायेगा. उन्होंने कहा कि हमने 5 लाख युवाओं को इसकी मिशन से प्रशिक्षित किया है और 2 लाख से अधिक का प्लेसमेंट किया है. 2 साल में एक लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव व्यवहारिक रूप से आगे बढ़ाया है, लेकिन इन सबसे अलग हमने दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां भी दी है. एक डिस्टिक एक प्रोडक्ट योजना से हमें लोगों को आत्मनिर्भर बनाया है.

ऐसे 78 हजार युवाओं को मुद्रा योजना और स्वराज योजना से लोन दिलाने का काम किया है. किसी भी बड़े कार्य को आगे बढ़ाने के लिए छोटे कार्य को आगे बढ़ाना होता है. गांव के लोगों के डीएनए में स्किल है, लेकिन उनको मंच नहीं मिल पाता. 24 जनवरी को हमने एक योजना चलाई, जिसमें परंपरागत कार्यों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जाए और उनको रोजगार मिले. वहीं अनूप बागची ने बताया कि आईसीआईसीआई एकेडमी, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशिक्षण और रोजगार विभाग के साथ एक सार्वजनिक निजी भागीदारी पीपीपी मॉडल के तहत यह सेंटर का संचालन करेगी.

मुख्यमंत्री ने बताया सेंटर फॉर इलेक्ट्रिकल एंड होम अप्लायंस रिपेयर और सेलिंग स्किल के दो पाठ्यक्रमों में मुफ्त व्यवसायिक, प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. शुरुआती तौर पर 1 वर्ष में 320 छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पाठ्यक्रम में उद्योग में पारंगत वेबसाइट प्रशिक्षण के साथ साथ जीवन कौशल्य से शिष्टाचार और व्यवहार, संचार, बुनियादी अंग्रेजी और वित्तीय साक्षरता शामिल है. प्रशिक्षण की अवधि 12 सप्ताह समाज है, समाज के वंचित वर्ग के युवाओं ने कम से कम आठवीं तक की पढ़ाई की है और उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है. वे इलेक्ट्रिकल एंड होम अप्लायंस रिपेयर पाठ्यक्रम के लिए पात्र हैं, जबकि 'विक्रय कौशल' के लिए, उम्मीदवार के पास दसवीं कक्षा तक की न्यूनतम शिक्षा होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details