उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: सरदार पटेल पहली स्वचालित प्रतिमा का सीएम योगी ने किया अनावरण

सरदार पटेल की पहली स्वचालित प्रतिमा का गोरखपुर में अनावरण किया. इस अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे.

By

Published : Feb 18, 2019, 3:35 PM IST

सरदार पटेल पहली स्वचालित प्रतिमा.

गोरखपुर: जनपद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की पहली स्वचालित प्रतिमा का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. गोरखपुर के गोलघर काली मंदिर तिराहे पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को नगर निगम और रॉयल रेजिडेंसी ग्रुप के कर्मचारियों के अथक प्रयास के बाद जाकर पूरा हुआ.

सरदार पटेल पहली स्वचालित प्रतिमा.


सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा पूरे 360' पर घूमेगी. इस प्रतिमा में बेयरिंग का उपयोग कर इसे स्वचालित बनाया गया है. सरदार की प्रतिमा की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी से लैस किया गया है.

इस मौके पर रॉयल रेजिडेंसी ग्रुप के एमडी रक्ष ढींगरा ने बताया कि हमारे ग्रुप और नगर निगम के अधिकारियों ने पटेल चौक के सुंदरीकरण का बीड़ा उठाया था. पिछले 6 महीने से हम चौक के सुंदरीकरण में लगे हुए थे. जिस तरह पीएम मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी की सौगात देशवासियों को दी थी. इसी से प्रेरणा लेकर हमने अपने गोरखपुर वासियों को देश की पहली सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्वचालित प्रतिमा की सौगात दिया.

सरदार पटेल की पहली स्वचालित प्रतिमा को अपने बीच पाकर गोरखपुर वासियों में भी काफी हर्ष और उल्लास देखने को मिल रहा है. इस संबंध में प्रतिमा को देखने आए विनय सिंह ने बताया कि यह हमारे गोरखपुर वासियों के लिए गौरव की बात है कि सरदार पटेल की पहली स्वचालित प्रतिमा हमारे गोरखपुर में स्थापित की गई है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details