झांसी :आने वाली 21 तारीख को पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ होली खेली जानी है, लेकिन होली की रौनक अभी से नजर आने लगी है, खास तौर पर शिक्षण संस्थानों में होली के रंग खूब उड़ रहे हैं. वहीं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में जमकर होली खेली गई. छुट्टी पर घर जाने से पहले छात्र-छात्राएं एक दूसरे को गुलाल लगाए.
होली के रंगों से सराबोर हुआ बुंदेलखंड विश्र्वविद्यालय
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में जमकर होली खेली गई. छुट्टी पर घर जाने से पहले छात्र-छात्राएं एक दूसरे को गुलाल लगाए. इसी के चलते आजकल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी लाल, पीले, हरे और गुलाबी रंगों से सराबोर है.
होली का त्यौहार नजदीक होने पर बाहर के विद्यार्थी अपने-अपने घर जानने लगते है. इससे पहले वे अपने दोस्तों के साथ बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कैंपस में जमकर होली खेलते हैं. इसी के चलते आजकल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी लाल, पीले, हरे और गुलाबी रंगों से सराबोर है.
बता दें कि जब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में ढोल की आवाज के बीच एक दूसरे को रंग लगाया जा रहा था. तभी सुरक्षा गार्डों ने छात्र-छात्राओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने इस पर सुरक्षा गार्डों और स्टूडेंट के बीच कुछ देर के लिए विवाद की स्थिति भी पैदा हो गई थी. जिसे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुलझाया.