रामपुर: थाना केमरी पुलिस पर एक स्थानीय निवासी ने अवैध खनन कराने का आरोप लगाया है. क्षेत्र में रात के अंधेरे में सैकड़ों खनन माफिया घाट पर ट्रैक्टर से अवैध रेत लेकर जा रहे हैं. खनन माफियाओं के इस कार्य से किसानों की फसलों के साथ-साथ नदियों को भी नुकसान पहुंच रहा हैं.
प्रदेश में शासन-प्रशासन एक तरफ अवैध खनन को रोकने का दावा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह तमाम सख्तियों के बावजूद अवैध खनन के काले कारोबार में जुटे हैं. यही वजह है कि रात के अंधेरे में रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रालियां सड़कों पर दौड़ती नजर आती हैं. रामपुर में थाना केमरी निवासी जावेद नामक युवक ने डीएम, सीओ सहित उच्च अधिकारी से खनन माफियाओं की शिकायत की थी. जावेद ने इससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज के साक्ष्य भी दिखाए. उसके बावजूद भी केमरी पुलिस-प्रशासन अवैध खनन को रोक पाने में नाकामयाब साबित हुई.
शिकायतकर्ता जावेद ने बताया कि उच्च अधिकारियों से खनन की शिकायत किए 15 दिन बीत गए. उसने बताया कि यहां एक दनकरी घाट है. जहां केमरी थाना पुलिस के हलका इंचार्ज सोहन पाल सिंह खनन माफियाओं से मिलकर खनन करा रहे हैं. अंधेरा होते ही ट्रैक्टर चालू हो जाते हैं. आसपास के किसानों की जमीनों को और नदियों को बर्बाद किया जा रहा है. शिकायतकर्ता की मांग है कि मामले को लेकर हलका इंचार्ज सोहन पाल सिंह के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
शिकायत के बाद भी खनन जारी
शिकायतकर्ता ने कहा कि जब उसने शिकायत की, तो मौदूजा दरोगा ने उसे इसका अंजाम भुगतने की धमकी दी. शिकायतकर्ता के मुताबिक दरोगा ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी है. शिकायतकर्ता जावेद ने कहा मेरे पास खनन की सीसीटीवी फुटेज है. रोजाना सैकड़ों ट्रालियां वहां से निकलती हैं. फुटेज डेट बाई डेट मैंने मेंशन किया है और अधिकारियों को भी बताया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.