उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: जलकल का बजट पास, 20 करोड़ से बढ़कर हुआ 30 करोड़

By

Published : Jun 29, 2019, 8:29 PM IST

आगरा जलकल का बजट 20 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है. जैसी ही जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोतरी की बात कही तो पार्षदों ने हंगामा किया. वहीं पार्षदों ने जलकल प्रबंधक पर वसूली का भी आरोप भी लगाया.

आगरा जलकल का बजट पास.

आगरा:शनिवार को नगर-निगम के सदन की बैठक में जलकल का बजट 20 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ कर दिया गया है. बैठक के दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक के जवाब पर पार्षदों ने हंगामा किया. तमाम हंगामे के बीच सर्वसहमति से बजट को पास कर दिया गया. वहीं इस दौरान मेयर नवीन जैन ने शहर के विकास के लिए और प्रयास करने की बात कही. साथ ही गोशाला की स्थिति सुधारने की भी बात कही.

आगरा जलकल का बजट पास.

जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोतरी करने की बात कही तो पार्षद रवि माथुर, राकेश जैन और प्रकाश केसरवानी ने हंगामा शुरू कर दिया. पार्षदों ने जलकल प्रबंधक पर वसूली के आरोप लगाए पर मेयर नवीन जैन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. इसके बाद सर्वसहमति से जलकल का बजट 20 करोड़ से 30 करोड़ का तय होकर सदन में पारित हो गया.

  • आगरा में नगर निगम के सदन की बैठक हुई.
  • सदन की शुरुआत में सबसे पहले जलकल का बजट प्रस्ताव पर चर्चा हुई.
  • इस दौरान जलकल प्रबंधक ने राजस्व बढ़ोतरी की बात कही तो पार्षदों ने हंगामा किया.
  • बैठक में पार्षदों ने जलकल प्रबंधक पर वसूली का भी आरोप लगाया.
  • हंगामे के बीच सर्वसहमति से जलकल का बजट 20 करोड़ से 30 करोड़ तय हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details