मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 की संख्या पर पहुंच गया. रविवार को स्वास्थ्य विभाग को दस मरीजों में कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. प्राप्त रिपोर्ट में सात जांच रिपोर्ट सरकारी लैब से, जबकि तीन निजी लैब से हुई है. रविवार को मिले मरीजों में सीएमओ कार्यालय में तैनात महिला डॉक्टर, बसपा के एक नेता, एक पुलिसकर्मी, एक निजी चिकित्सक के परिजन संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही उनके सम्पर्क में आने वालों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. लखनऊ लैब और निजी लैब से प्राप्त रिपोर्ट में एक महिला डॉक्टर के संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है. अर्बन हेल्थ सेंटर में तैनात महिला डॉक्टर वर्तमान में सीएमओ कार्यालय में तैनात थी.
बसपा के नेता में भी संक्रमण की हुई पुष्टि
जनपद के एक बसपा नेता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. बसपा में जोनल कॉर्डिनेटर संक्रमित नेता कुछ दिन पहले जनपद के एक अन्य बसपा नेता के साथ लखनऊ भी गए थे. गलशहीद क्षेत्र में रहने वाले एक निजी चिकित्सक के परिजन निजी लैब की जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि नागफनी थाने के एक सिपाही में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के परिजनों और सम्पर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया है.
14 लोगों की इलाज के दौरान हुई मौत
जनपद में रविवार को मिले दस मरीजों के बाद कुल मरीजों की तादात 300 हो गयी है. जनपद में अब तक कुल 9228 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें 300 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुल सैम्पल में 8540 लोग जांच में निगेटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 228 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना से बीमार 14 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
एक डॉक्टर की हो चुकी है मौत
प्रवासी मजदूरों में 29 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 06 मरीज प्रवासी मजदूरों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक हॉटस्पॉट क्षेत्रों के अलावा नए क्षेत्रों से भी मरीज सामने आ रहे हैं जो चिंता का विषय है. कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग की महिला डॉक्टर के संक्रमित होने से स्वास्थ्य महकमा चिंतित नजर आ रहा है. जनपद में एक डॉक्टर की कोरोना से पहले मौत हो चुकी है. सरकारी लैब के अलावा निजी लैब से भी मरीजों में संक्रमण की पुष्टि लगातार हो रही है, जिसके चलते स्थानीय लोग दहशत में हैं.