लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने चुनावी तैयारियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश को दो जोन में बांट दिया है. मायावती ने बीएसपी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों के साथ जमीनी स्तर पर तालमेल बढ़ाएं और पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के संपर्क में रहें और उनके सुख-दुख में साझीदार बनें.
बैठक के बारे में संवाददाता ने जानकारी दी बीएसपी सुप्रीमो मयावती ने रविवार को प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में मायावती ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहाऔर 13 मार्च से पहले जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर लें.
बैठक में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता आपस में मिलजुल कर काम करेंऔर जिन सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वहां बीसपी प्रत्याशी चुनावी तैयारी की बैठक में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जरूर बुलाएं, उनके साथ अपनी रणनीति साझा करें और चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पूरी मदद लें.
इसी तरह से जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वहां बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता उनकी बैठकमें शामिल हों. उनके साथ मंच साझा करें और समाज को यह स्पष्ट संदेश दें कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी एक है.