आगरा: जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में विवाद के चलते एक भाई ने दूसरे भाई के घर पर ताला लगाकर उसके परिवार को घर में बंद कर दिया. जब पीड़ित भाई के द्वारा ट्वीट कर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताला तोड़ा. फिलहाल पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कह रही है.
आगरा में भाई ने भाई के परिवार को बंधक बनाया, ट्वीट से मिली आजादी - family hostage
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक भाई द्वारा अपने ही भाई के परिवार को घर में कैद करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि विवाद के चलते आरोपी ने इस काम को अंजाम दिया है.
जानकारी देते एसपी सिटी प्रशांत वर्मा.
जानें पूरा मामला
- जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के निवासी नरेश पारस महफूज संस्था के कॉर्डिनेटर हैं.
- बीते गुरुवार को वह किसी काम से लखनऊ गए थे.
- आरोप है कि शुक्रवार को नरेश का भाई उनके घर पहुंचा और उसने परिजनों से अभद्रता की.
- इसके साथ ही मकान में ताला लगाकर पूरे परिवार को घर में कैद कर दिया.
- परिजनों ने मामले की जानकारी नरेश को दी.
- नरेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी पुलिस को दी.
- ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर का ताला तोड़ा और परिजनों को कैद से छुड़ाया.