उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

शारजाह और दुबई से 3 दिन वाराणसी आएंगे विमान‚ टिकट बुकिंग शुरू

वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से खाड़ी देशों में नौकरी के लिए गए लोग कोरोना वायरस के कारण वहीं फंस गए थे. इनको वापस बुलाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इस महीने 3 विमानों का शेड्यूल जारी किया गया है. जिसमें टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है.

वाराणसी एयरपोर्ट.
वाराणसी एयरपोर्ट.

By

Published : Oct 6, 2020, 5:18 PM IST

वाराणसी:खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा वाराणसी के लिए विमान जारी किया गया है. विमानों के लिए टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है. 2 विमान दुबई से वाराणसी आएंगे जबकि एक विमान शारजाह से वाराणसी आएगा.

इन विमानों की टिकट बुकिंग शुरू
वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के लिए काफी संख्या में लोग खाड़ी देशों में नौकरी करने के लिए जाते हैं. कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं बंद हो जाने के कारण वह अपने घर वापस नहीं लौट पा रहे हैं. ऐसे लोगों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा इस महीने 3 विमानों का शेड्यूल जारी किया गया है. जिसमें 8 और 22 अक्टूबर को दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX 11184 दोपहर 12 बजे उड़ान भरेगा जो सायं 5.35 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा.

इसी तरह 15 अक्टूबर को शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX 1138 सुबह 10.30 बजे उड़ान भरेगा जो सायं 4.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा. इन तीनों विमानों का शेड्यूल एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा जारी कर दिया गया है तथा टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details