मलिहाबाद: अतिशबाजी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई घायल
लखनऊ के मलिहाबाद में दिवाली पर्व पर आतिशबाजी को लेकर देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में कई लोग घायल हो गए.
लखनऊ. दिवाली पर्व पर आतिशबाजी को लेकर देर रात दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के मलिहाबाद में दिवाली त्योहार पर अतिशबाजी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. फूलचंद खेड़ा गांव के रहने वाले राजेश कुमार और उसके पड़ोसी प्रकाश और मेवा देर रात आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. राजेश की बहन को दूसरे पक्ष के लोगों ने नाक पर ईंट से वार कर दिया. इस घटना में राजेश की बहन मंजू गम्भीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मलिहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया, जहां गम्भीर रूप से घायलों को ट्रॉमा में भर्ती कराया गया है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
मलिहाबाद इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि अतिशबाजी को लेकर फूलचंद खेड़ा गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों का इलाज ट्रॉमा में चल रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.