लखीमपुर: यूपी में धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रेखा वर्मा पर पुलिस कांस्टेबल ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. आपको बता दें कि रेखा वर्मा के थप्पड़ की गूंज को अब पुलिस के आला अफसर दबाने की फिराक में हैं, लेकिन सिपाही ने सांसद के खिलाफ थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मोहम्मदी कोतवाली में तहरीर दी है. रविवार देर रात हुई इस घटना की तहरीर पर क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी कोई भी पुलिस अफसर देने को तैयार नहीं है. वहीं साथी सिपाही के अपमान पर मोहम्मदी कोतवाली के सभी सिपाही सोमवार को कार्य बहिष्कार पर रहे, और इसकी मांग है कि सांसद पर कार्रवाई की जाए.
क्या है पूरा मामला
- सिपाही श्याम सिंह की तहरीर के मुताबिक उसकी ड्यूटी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में एस्कॉर्ट में लगाई गई थी.
- रात में सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी कोतवाली में एक सम्मान समारोह में आई थी इसके बाद वह लौटकर अपने गांव जा रही थी.
- एस्कॉर्ट में लगे सिपाही श्याम सिंह, एसआई अरुण कुमार सिंह, एसआई गौरव सिंह, कांस्टेबल पंकज राजपूत और विवेक रावत पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के साथ थे.
- 11:00 बजे रात को यह लोग सम्मान समारोह खत्म होने के बाद गाड़ी से सांसद रेखा वर्मा को स्कार्ट करते हुए मोहम्मदी कोतवाली की सीमा से पसगवां कोतवाली की सीमा में पहुंच गए.
- यहां इन लोगों ने सांसद रेखा वर्मा को अभिवादन किया और वापस चले गए.
- पीड़ित सिपाही श्याम सिंह के आरोपों के मुताबिक थोड़ी देर बाद सांसद रेखा वर्मा वापस आईं और उन्होंने सिपाही को गाली देना शुरू कर दिया, और उसके गाल पर जोर से थप्पड़ मार दिया.
- सिपाही श्याम सिंह ने बताया कि रेखा वर्मा ने धमकाते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मरवा दूंगी.
- श्याम सिंह ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.