उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अमेठी में भाजपा 'कमल मेला' के सहारे - अमेठी की दुर्दशा

गांधी परिवार के राजनीतिक प्रभुत्व वाले अमेठी में भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी तेज होती जा रही है.

By

Published : Feb 11, 2019, 1:22 PM IST

अमेठी: 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. ऐसे में भाजपाअपने एक्शन प्लान को अंजाम देने में जुट गयी है. आपको बता दें कि भाजपा द्वारा पूरे देश-प्रदेश में चलाए जा रहे कमल मेले की. सियासी गहमा-गहमी का केन्द्र बिंदु अमेठी में कमल मेला की शुरुआत हुई. 'कमल मेला' का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने रिबन काट कर किया.

अमेठी में भाजपा 'कमल मेला' के सहारे

जिलाध्यक्ष के साथ लोकसभा प्रभारी के०के० सिंह और लोक सभा संयोजक राजेश अग्रहरि सहित कई नेता शामिल रहे.

अमेठी के रामलीला मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित कमल मेला दो दिन चलेगा. इसमे खेल,मूवी,खाने-पीने के काउंटर लगाये गए है. मेले में प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा किये गए कार्यो और योजनाओं को अमेठी की जनता को बताया जाएगा.

यह भारत सरकार की जो योजनाए है जो पूरे देश और प्रदेश में चल रही है उससे संबंधित एक प्रदर्शनी मेले के रूप में है। जिससे आम जन-मानस को पूरी जानकारी मिल सके इस तरह से कमल मेले का शुभारंभ किया गया है. जिसमे आम जनता को केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं चल रही है. उसमें जो लाभ मिल रहा है उसकी जानकारी मिले.

प्रियंका गांधी के महासचिव बनने पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस पर भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. पारिवारिक रूप से एक तरीके से परिवार पर आधारित पार्टी हो चुकी है. उनको महासचिव बनाने के लिए कांग्रेस का और कोई नेता नहीं मिला. रही बात अमेठी की तो इस बार अमेठी में भाजपा ही जीतेगी.

इसके पहले नवम्बर में राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में रोजगार मेेले का आयोजन किया गया था. इसे लेकर भाजपा के जिला मंत्री अनुग्रह नारायण ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर रोजगार मेले में आने के लिए आमंत्रित भी किया गया था. पत्र के जरिए उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में अमेठी की दुर्दशा पर कई तंज भी कसे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details