उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर : बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने किया नामांकन, गिनाईं प्राथमिकताएं - loksabha election

बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने लोकसभा सीट सीतापुर से पर्चा भरा. भाजपा ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है. बता दें कि राजेश वर्मा मौजूदा समय में बीजेपी से सांसद हैं.

बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने किया नामांकन.

By

Published : Apr 18, 2019, 5:02 PM IST

सीतापुर : सीतापुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान सूबे की बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल समेत अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि रेल लाइन दोहरीकरण करना उनकी प्राथमिकता होगी. वहीं भाजपा ने भरोसा जताते हुए एक बार फिर सीतापुर लोकसभा सीट से उन्हें टिकट दिया है.

बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने किया नामांकन.

बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने शहर के मुख्य मार्गों से रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा ने कहा कि उन्होंने सीतापुर-लखनऊ रेल लाइन को मीटर गेज से ब्राड गेज में परिवर्तन का कार्य तो पूरा करा दिया है, लेकिन अभी इस लाइन का दोहरीकरण बाकी है. उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल में यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराकर इसे शाहजहांपुर रेल लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा.

बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि उनका दूसरा प्रमुख कार्य सेना की खाली पड़ी भूमि पर सिख रेजीमेंट की स्थापना कराना होगा. उन्होंने बताया कि इसकी स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अभी काम नहीं शुरू हो पाया है. जल्द ही काम शुरू कराकर सिख रेजीमेंट को पूरी तरह से स्थापित कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए इसके लिए भी कार्य करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details