मेरठ: हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया. दरअसल, भाजपा प्रत्याशी ने शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखकर पहले नामांकन किया और उसके बाद जुलूस निकाला.
लोकसभा चुनाव: हापुड़ से बाजेपी प्रत्याशी 'राजेंद्र' ने भरा नामांकन - Lok Sabha Elections
हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने सोमवार को अपना नामांकन भरा. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके साथ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
सोमवार को राजेंद्र अग्रवाल समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने शुभ मुहूर्त के अनुसार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद वह अपने मुख्य चुनाव कार्यालय शास्त्रीनगर पहुंचे. वहां से वह कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस लेकर शहर में निकले.
प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल को टिकट दिए जाने का विरोध करने वाले भाजपा नेता विनीत शारदा ने भी उनका स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.