उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ नगर निगम की बड़ी लापरवाही, मंदिर-मस्जिद के बाहर गिराया नाले का मलबा - latest news in hindi

राजधानी में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है. याहिगागंज क्षेत्र में निगम ने पिछले दिनों नालों की सफाई कराई थी. इससे निकलने वाली गंदगी को सड़क पर ही डाल दिया है. साथ ही यहां स्थित मंदिर और मस्जिद के सामने भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

लखनऊ नगर निगम ने मंदिर और मस्जिद के बाहर किया गंदगी का ढेर.

By

Published : May 22, 2019, 5:21 AM IST

लखनऊ: नगर निगम की बड़ी लापरवाही के कारण याहियागंज वार्ड में रमजान और ज्येष्ठ के पवित्र महीने में नमाजियों और श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में स्थित भूमिगत नाले की सफाई के दौरान मलबे को मंदिर और मस्जिद के बाहर ही ढेर कर दिया गया है. इससे नमाजियों को नमाज अदा करने और हिंदू श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन करने के लिए गंदगी से गुजरना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद निगम ने कूड़ा नहीं हटाया है.

लखनऊ नगर निगम ने मंदिर और मस्जिद के बाहर किया गंदगी का ढेर.
नगर निगम की लापरवाही
  • भूमिगत नाले से निकाले गए मलबे को धार्मिक स्थल के बाहर ही ढेर कर दिया गया है.
  • एक हफ्ते से इस गंदगी को हटाया नहीं गया है.
  • मंदिर और मस्जिद जाने वाले लोगों को इस बजबजाती गंदगी से गुजरना पड़ रहा है.
  • इसके अलावा राहगीरों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
  • गंदगी के चलते आवारा जानवरों ने भी स्थानीय लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
  • तमाम शिकायतों के बावजूद भी निगम की ओर से इस गंदगी को हटाने का कोई काम नहीं किया गया है.

घरों के बाहर मलबा पड़े होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 1 हफ्ते से ज्यादा समय बीत गया है लेकिन अभी तक प्रशासन मलबे को नहीं उठा रहा है. इससे क्षेत्र के लोग गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं और गंभीर जानलेवा बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है.
- भारती, स्थानीय महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details