शामली: एलएसी पर चीन के दुस्साहस के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में भी रोष बना हुआ है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिपनिंग का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर चीन को करारा जवाब देने की मांग की.
चीन की कायराना हरकत पर विरोध प्रदर्शन
शुक्रवार को जिले के अंबेडकर मार्केट में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चीन की कायराना हरकत पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिपनिंग का पुतला फूंकते हुए सरकार से शहादत का बदला लेने की मांग की. विरोध प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष थानाभवन को सौंपा. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने सरकार से चीन को करारा जवाब देने और चीनी उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
शामली: भीम आर्मी ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला, करारा जवाब देने की मांग - भीम आर्मी ने फूंका पुतला
उत्तर प्रदेश के शामली में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से चीन के दुस्साहस पर करारा जवाब देने की मांग की है.
चीन ने मंसूबे किए साफ अब हमारी बारी
विरोध प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनुज भारती ने बताया कि एलएसी पर शहीद हुए जवानों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए. इसके अलावा सरकार को चीन को करारा सबक भी सिखाने की जरूरत है.
भीम आर्मी के जिला प्रभारी नासिर चौधरी ने कहा कि हमारे सैनिकों पर कायराना हमला कर चीन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है. अब भारत की ओर से चीन की भाषा में ही करारा जवाब देने की जरूरत है. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जनता से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की भी अपील की. इस अवसर पर चंद्रपाल, नीटू गौतम, राजेश गौतम, अंकित कुमार, अंकुर सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.